यूपी मे पिता का ATM और जेवरात लेकर घर से भागी युवती, 3 दिन पहले हुई थी सगाई

21 06 2023 couple 23447851

यूपी मे सगाई के तीन दिन बाद ही एक युवती अपने ममेरे भाई के साथ घर से गायब हो गई। वह घर से रुपये और गहने भी ले गई। यही नहीं उसके खाते में उसके पिता की पेंशन के 22 लाख रुपये भी हैं। खाते का एटीएम भी युवती अपने साथ ले गई है। युवती की भाभी ने इस मामले में उसके मामा के लड़के पर अपहरण तथा परिवार के अन्य लोगों पर साजिश रचने का केस दर्ज कराया है। परिवार और पुुुलि‍स युवती और लड़के की तलाश में जुटी है।

लेकिन 29 अक्तूबर सुबह सात बजे ननद अपने मामा के लड़के रोहित कुमार पुत्र ब्रह्मा पासवान निवासी रानीपार थाना गीडा के साथ घर का गहना व 10 हजार रुपये तथा अपना एटीएम लेकर चली गयी है। रोहित कुमार मामा का लड़का था इसलिए उस पर कोई शक नहीं करता था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.