उत्तर प्रदेश में बिना ब्याज युवाओं को 5 लाख तक लोन देगी सरकार

yogi adityanathyogi adityanath

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना ब्याज के लोन योजना शुरू की है, जिसमें छोटे व्यवसायियों और स्वरोजगार करने वाले लोगों को 5 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत, युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ब्याज़ मुक्त लोन दिया जायेगा। इसके तहत 8वीं पास युवाओं को भी 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। बता दें की योगी सरकार के इस योजना के तहत, चार साल तक लोन ब्याज़ मुक्त रहेगा। यदि आप चार साल के अंदर लोन की राशि चूका देते हैं तो फिर सरकार के द्वारा आपको 10 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।

इस लोन पर 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। दरअसल इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए, ज़रूरी दस्तावेज़, जैसे की शैक्षिक योग्यता दस्तावेज़, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि होनी चाहिए। इसका लाभ लेकर प्रदेश के युवा बेरोजगार बिजनेस शुरू कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

whatsapp