कटिहार-अमृतसर समेत अन्य स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे
भागलपुर और नवगछिया के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने त्योहार के समय कुछ गाड़ियों के फेरे बढ़ाए हैं। गाड़ी सं. 01665/66 रानी कमलापति- अगरतला-रानी कमलापति फेस्टिवल स्पेशल रानी कमलापति से प्रत्येक गुरुवार को 7 से 28 दिसंबर तक चलेगी। इसी तरह वापसी में अगरतला से ट्रेन नंबर- 01666 10 से 31 दिसंबर तक हर रविवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल 4 से 25 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 05733 अमृतसर-कटिहार 6 से 27 नवंबर तक हर सोमवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी 5 से 26 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी 8 से 29 हर बुधवार को चलेगी। सभी ट्रेनों का ठहराव नवगछिया में होता है।