Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने समय बदला,स्कूलों में सोमवार से कक्षाएं सुबह चलेंगी

ByKumar Aditya

अप्रैल 5, 2025
School heat

बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी 77 हजार सरकारी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव कर दिया गया है। सोमवार 7 अप्रैल से बच्चे सुबह साढ़े छह बजे स्कूल आएंगे और दोपहर 12.20 छुट्टी होगी। सात अप्रैल से 31 मई तक के लिए स्कूलों के समय में यह संशोधन किया किया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। एक जून को गर्मी की छुट्टी होने तक इसी समय सारणी के अनुसार विद्यालय का संचालन होगा।

मालूम हो कि वर्तमान में राज्य के सरकारी स्कूल सुबह साढ़े नौ से शाम चार बजे तक संचालित हो रहे हैं। विभाग ने यह भी साफ किया है कि 12.20 पर बच्चों की छुट्टी के बाद 12.30 बजे तक स्कूल के प्रधानाध्यापक के स्तर से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही इस दौरान अगले दिन के लिए कार्ययोजना बनेगी और छात्रों को दिये गये गृह कार्य की समीक्षा-जांच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *