भागलपुर : प्रचंड गर्मी को देखते हुए माँ आनंदी संस्था ने जरूरतमंदों के बीच घड़े का किया वितरण

Screenshot 2025 04 28 00 32 55 834 com.whatsapp editScreenshot 2025 04 28 00 32 55 834 com.whatsapp edit

 

भागलपुर: प्रचंड गर्मी और अत्यधिक तेज धूप को देखते हुए, भागलपुर की माँ आनंदी संस्था ने हर साल की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंदों के बीच घड़े, खाद्य सामग्री और नए-पुराने कपड़ों का वितरण किया। यह आयोजन कोतवाली चौक स्थित कूपेश्वर धाम मंदिर में हुआ, जहां सैकड़ों जरूरतमंदों को राहत दी गई।

माँ आनंदी संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने इस मौके पर कहा, “इस गर्मी में घड़ा गरीब व्यक्तियों के लिए किसी फ्रिज की तरह उपयोगी साबित होता है। यह न केवल प्राकृतिक है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत लाभकारी है।” उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने घरों में फ्रिज का कम इस्तेमाल करना चाहिए और पानी पीने के लिए धड़े का उपयोग करना चाहिए, ताकि विभिन्न बीमारियों से बचा जा सके।

इस आयोजन में प्रिया सोनी के साथ-साथ संस्था के सभी सदस्यों ने भी भागीदारी निभाई और इस नेक कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp