आरा में CHC का किया उद्घाटन, मेडिकल कॉलेज का भी किया निरीक्षण, लाभुकों के बीच राशि का किया वितरण

IMG 3964 jpeg

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में हैं लिहाजा वे लगातार बिहार के जिलों का दौरा कर रहे हैं और विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे आरा पहुंचे, जहां उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस का उद्घाटन किया है।

एक्शन में CM नीतीश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 थानों में 20 सीटेड महिला बैरक के निर्माण का शिलान्यास के साथ विभिन्न योजनाओं में लाभुकों को राशि का वितरण किया। मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद नीतीश कुमार बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर पंचायत में नए पंचायत सरकार भवन पहुंचे। यहां उन्होंने बखोरापुर में मां काली के मंदिर में दर्शन भी किए।

मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो माइल स्थित निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल का भी निरीक्षण किया। विदित है कि 555 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का निर्माण काम शुरू हो गया है। गौरतलब है कि यहां हॉस्पिटल के निर्माण से पड़ोसी जिलों को भी फायदा मिलेगा। इसके साथ मुख्यमंत्री ने वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के नये कैंपस में 555 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी मौजूद रहे।

5,11,75,400 रुपये से होगा निर्माण कार्य

गौरतलब है कि खवासपुर थाना भवन आउट हाउस का 5,64,02,750 रुपये से निर्माण कार्य होगा। बबुरा थाना भवन और आउट हाउस 5,11,75,400 रुपये से निर्माण काम होगा। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 110 लाभुकों को 3,76,00,000 राशि का वितरण हुआ। कुल 15 करोड़ 66 लाख 57 हजार 650 रुपये के योजनाओं का शिलान्यास किया गया। 41 करोड़ 63 लाख 86 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया गया है।

आरा के नवादा थाना में 20 सीटेड महिला बैरक का 59,07,950 रुपये से निर्माण कार्य होगा। जीविकोपार्जन के तहत 600 लाभुकों को 1,84,36,000 राशि दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 105 लाभुक को 1,31,25,000 की लागत की चाबी का वितरण हुआ। 1500 भूमिहीनों को पर्चा वितरण किया गया है। 50 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल का दिया गया है।