कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास : गया-बोधगया दौरे पर CM नीतीश और DY.CM तेजस्वी यादव..

GridArt 20230908 170830305GridArt 20230908 170830305

सीएम नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर गया-बोधगया में हैं.सीएम नीतीश कुमार ने कई शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.उन्हौने सबसे पहले बिपार्ड के नये परिसर का उद्घाटन किया है.सीएम ने यहां वृक्षारोपण भी किया है।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वितं मंत्री विजय चौधरी,जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत कई विधायक एवं अधिकारी मौजूद हैं।

पितृपक्ष मेले को ध्यान में रखते हुए गयाजी धर्मशाला का शिलान्यास किया गया है। यह 1,180 बेड का होगा। यह पिंडदानियों के लिए विशेष सुविधा से लैस होगा। इसमें सुरक्षा के साथ-साथ सफाई और सुंदरता का भी खास ध्यान रखा जाएगा। इससे पहले फल्गु नदी के तट पर सीता पथ का निर्माण कराया गया है। वहीं, देवघाट और सीताकुंड की दीवार को आकर्षक बनाने के लिए मिथिला पेंटिंग कराई जा रही है। गौरतलब है कि संक्रमण अस्पताल में जहां धर्मशाला का निर्माण होना है, वहां की भूमि को भी समतल कराया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp