राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन

IMG 9528

विभागान्तर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सिवान में स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस उपकेंद्र का उद्घाटन सिवान के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एवं प्राचार्य ने किया। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सिवान की एक नई उपलब्धि है जिसमें अब बच्चों को अपने छोटे-मोटे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र बच्चों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर खोला गया है जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांचए स्वास्थ्य संबंधी परामर्शए छोटी-मोटी बीमारियों का उपचार आदि शामिल है जिससे हमारे बच्चों को अपनी छोटी-मोटी समस्याओं के लिए बाहर न जाना पड़े साथ ही साथ यहां पर रेगुलर बेसिस पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट उपलब्ध रहेंगे। प्राचार्य ने इसके लिए जिला चिकित्सा अधिकारीए जिला अधिकारी एवं सेक्रेटरी मैडम को भी धन्यवाद दिया जिनके पाठक प्रयास और मार्गदर्शन से से यह कार्य संपन्न हो पाया।