भारतीय नृत्य कला मंदिर, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन, ये होगी सहूलियत

GridArt 20240614 222731223

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार 14 जून को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत आने वाली अकादमियां- भारतीय नृत्य कला मंदिर, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन किया. पटना के विकास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर भी मौजूद रहीं।

फिल्म नीति का होगा निर्माणः उद्धाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आज जो वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है उसके द्वारा ऑनलाइन हॉल बुकिंग, कला विद्यालयों में नामांकन और संचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति एवं विभाग को प्राथमिकता में रखकर राज्य फिल्म नीति का निर्माण, फिल्म महोत्सवों का आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, कार्यक्रमों का आयोजन सहित युवा एवं कलाकार के कल्याण और समृधि हेतु अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजनः उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज का भारत युवा भारत है. लगभग दो तिहाई आबादी युवाओं की है और उनकी प्राथमिकता हमारी जिम्मेदारी है. बिहार की विरासत कला एवं संस्कृति को बिहार की जनता तक पहुंचाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. विभाग के सहयोग से अभी पटना सिनेफेस्ट 2024 का आयोजन किया जा रहा है. आगे आने वाले समय में और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा. भारतीय नृत्य कला मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से वहां संचालित होने वाली नृत्य, संगीत और वादन की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र ऑनलाइन एडमिशन भी ले सकते हैं।

नृत्य कला मंदिर में होगी बहाली: नृत्य कला मंदिर में शिक्षकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में हम लोग लगे हुए थे. वर्तमान में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षक हैं. भारतीय नृत्य कला मंदिर में नृत्य संगीत का एडमिशन बंद था. इस पोर्टल के लांच होने से अपनी विरासत और संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले छात्रों के लिए सहूलियत होगी और विभाग इसके लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि जहां तक शिक्षक की कमी की बात है तो जल्द से जल्द शिक्षकों की भी बहाली कर ली जाएगी।

 

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts