बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। दो बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। भागने के दौरान एक बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। घटना से गुस्साए लोगों ने बदमाश की पीट-पीटकर जान ले ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, यह पूरा मामला थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय पवन सिंह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी दो बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और गोली चला दी। पवन सिंह गोली लगने के बाद घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से भागने लगे।
इसके बाद ग्रामीणों ने भाग रहे एक बदमाश को धर दबोचा और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। उधर, गंभीर रूप से घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।