तीन जूता कारोबारियों के घर इनकम टैक्स विभाग की रेड, नोटों का पहाड़ देख चौंके अधिकारी

notes recover in it raid 1716048023

शनिवार की शाम आयकर विभाग अन्वेषण पश्चिम यूपी को बड़ी सफलता मिली। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आगरा के जूता व्यापारी डैंग के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 30 करोड़ से अधिक रूपए बरामद किए हैं। अधिकारियों द्वारा मिले रूपयों की गिनती की जा रही है।

अनुमान है कि बरामद किए गए कुल रूपयों को गिनने में अभी काफी समय लग सकता है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रकम कितनी पड़ी होगी। हालाकि आईटी अधिकारियों द्वारा पैसों के गिनने के लिए कई मशीनें भी मंगा ली गई हैं, और अब पैसों की गिनती मशीन से ही हो रही है। मौके पर इनकम टैक्स के सौ से अधिक अधिकारियों की टीम वहां मौजूद है।

आगरा के जूता व्यापारी डैंग के ठिकानों पर छापेमारी में जो कार्रवाई हुई है उसके लिए आयकर विभाग की टीम पिछले एक महीने से काम कर रही थी। सर्विलांस से भी तगड़ी निगरानी चल रही थी और आज सफलता मिली।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.