लालू के करीबी MLC के घर इनकम टैक्स की रेड, शराब कारोबार से जुड़े हैं विनोद जायसवाल

GridArt 20240308 153255585

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी और सिवान ने आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. बताया जाता है कि ये छापेमारी टैक्स चोरी के मामले में की गयी है. एमएलसी के पटना के बोरिंग रोड पर भी छापेमारी चल रही है. इस रेड के बाद हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक विनोद जायसवाल शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं।

कोलकाता से आई आयकर विभाग की टीमः जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इनकम टैक्स की टीम कोलकाता से आई है और विनोेद जायसवाल के आवास की पूरी तलाशी ली जा रहा है. बताया जाता है कि विनोद जायसवाल की कोलकाता में शराब फैक्ट्री है. शराब फैक्ट्री के आयकर में गड़बड़ी की शिकायत में मिली थी, जिसके बाद कोलकाता से आयकर विभाग की टीम पटना पहुंची है।

सिवान भी आ सकती है आयकर विभाग की टीमः जानकारी के मुताबिक 3 घंटे से ज्यादा समय से आयकर विभाग की टीम घर की तलाशी में जुटी हुई है. हालांकि जब टीम पहुंची तो विनोद जायसवाल घर पर नहीं थे, फिलहाल घर में मौजूद लोगों से आयकर विभाग की टीम पूछताछ में जुटी हुई है. इस मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बता दें कि विनोद जायसवाल सिवान के रहनेवाले हैं इसलिए आयकर विभाग की टीम सिवान भी जा सकती है।

शराबबंदी का किया था विरोधः इससे पहले एमएलसी विनोद जायसवाल कई बार शराबबंदी का विरोध कर चुके हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही विनोद जायसवाल ने बिहार से शराबबंदी खत्म करने की मांग की थी और कहा था कि जब से शराबबंदी हुई है तबसे बिहार सरकार को हजारों करोड़ों के राजस्व का घाटा हो रहा है, इसलिए तत्काल शराबबंदी खत्म करनी चाहिए।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.