भागलपुर के नागरमल मॉल में इनकम टैक्स का छापा, दस्तावेज खंगाल रही है आयकर विभाग की टीम

PhotoCollage 20230623 122948373

बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा में नागरमल मॉल में आयकर की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है। भागलपुर के जोगसर थाना इलाके में खर्मांचक स्थित नागरमल मॉल में आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची है।

आयकर विभाग की टीम मॉल के दस्तावेजों की जांच कर रही है। रेड के दौरान मॉल को अंदर से बंद कर दिया गया है। किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

वहीं आरा में नगर थाना क्षेत्र के नागरमल मॉल में टीम छापेमारी करने पहुंची है। जबकि मुजफ्फरपुर में भी नागरमल में आयकर की रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि टीम रेड के दौरान आयकर की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.