भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा और टूर्नामेंट का 9वां मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में शुरू हो चुका है. इस मुकाबले के आगाज से पहले ही दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न कराई गई. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए दिल्ली के स्टेडियम में उतरे और इस मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. सिक्का अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं प्लेइंग-XI में कुछ बड़े बदलाव के साथ दोनों टीमें उतरी हैं।
IND vs AFG: टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने जा रहा ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है. दोनों ही टीमों का ये दूसरा मुकाबला है. फर्क सिर्फ इतना है कि भारत जीत के साथ शुरूआत कर चुकी है. तो इस टूर्नामेंट के पहले मैच में हश्मतुल्लाह शहीदी एंड कंपनी को बांग्लादेश के हाथों हार का सामान करना पड़ा था. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के जज्बे के साथ उतरेंगी. पलड़ा टीम इंडिया का भारी रहने वाला है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में इन दिनों टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. तो ऐसे में जीत के लिए अफगानिस्तान को अपना 100 प्रतिशत देना होगा।
इसके अलावा बात करें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की तो शुभमन गिल के तौर पर भारत को एक बड़ा झटका लगा है. पूरी तरह से रिकवर ना होने की वजह से उन्हें इस मुकाबले से भी बाहर होना पड़ा है. जबकि ईशान किशन को उनकी जगह मौका दिया गया है. इसके अलावा आर अश्विन का भी अंतिम ग्यारह से पत्ता कट गया है. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री कराई गई है।
IND vs AFG: इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.