SportsCricketT20 World Cup 2024

IND Vs AFG: अफगानिस्तान के सामने भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव तय, किसका कटेगा पत्ता!

Google news

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) सुपर-8 का तीसरा मैच खेला जाएगा। ये मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच होगा। दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच को बेहद जोरदार माना जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी राहें आसान करना चाहेगी। वेस्टइंडीज के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा या नहीं? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुईं हैं। ऐसे में आइए बात करते हैं कि टीम की संभावित प्लेइंग-11 क्या हो सकती है।

कैसी है ओवल की पिच

वेस्टइंडीज का ओवल मैदान अपनी तेज गति और उछाल के लिए जाना जाता है। यहां तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। साथ ही तेज गति से स्पिन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पिच को बल्लेबाजी के लिहाज से बेहतर माना जाता है। खेल के साथ पिच धीमी हो जाती है, जिसके बाद स्पिनरों को अतिरिक्त मदद मिलने लगती है। ओवल के मैदान पर खूब रन बनते हैं। यहां भारतीय बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की गेंदबाजी की परीक्षा होगी। इस मैदान पर आखिरी मैच इस वर्ल्ड कप में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 201 रन का स्कोर बनाए थे।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की ओपनिंग जोड़ी यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें होंगी। दोनों को अच्छी शुरुआत देनी होगी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से भी उम्मीद रहेगी कि वह अपना पिछला प्रदर्शन जारी रखें। वहीं गेंदबाजी के क्षेत्र में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम के स्पिनरों से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उरमजई, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, गुलबदीन नायब और मोहम्मद इशाक


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण