IND Vs AFG: ‘मैं तो टूरिस्ट गाइड हूं, हॉलीडे मना रहा हूं…’ अफगानिस्तान के मेंटर बने अजय जडेजा ने ली चुटकी, देखें वीडियो
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को विश्व कप का मैच खेला जाएगा। भारत के लिए इस मैच को जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं आने की संभावना है। अफगानिस्तान के मुकाबले भारतीय टीम काफी अधिक मजबूत है, ऐसे में माना जा रहा है कि भारत को दो अंक फ्री में मिलने वाला है। इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और अफगानिस्तान के कोच बने अजय जडेजा ने अफगानिस्तान की चुटकी ली है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं तो ऐसे ही एक टूरिस्ट गाइड हूं।
मेरे लिए तो त्योहार है- अजय जडेजा
अजय जडेजा से जब विश्व कप में अफगानिस्तान टीम की प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हम बेहतर कर रहे हैं। बड़ी टीम-छोटी टीम कुछ नहीं होता है, अगर अफगानिस्तान किसी बड़ी टीम को हरा देता है, तो अफगानिस्तान भी बड़ी टीम बन जाएगी। इसके अलावा उन्होंने राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह जहां भी जाते हैं, कमाल का प्रदर्शन कर दिखाते हैं। वह टीम के सबसे अहम सदस्य में से एक हैं। इसके अलावा जब जडेजा से पूछा गया कि आपको अफगानिस्तान के साथ जुड़कर कैसा लग रहा है। इस पर जडेजा ने कहा कि मैं तो इंजॉय कर रहा हूं, ये मेरे लिए तो त्योहार है। मैं तो सिर्फ एक टूरिस्ट गाइड हूं।
#WATCH | Delhi | Ahead of the India vs Afghanistan ICC World Cup match, Ajay Jadeja – former cricketer and mentor of the Afghanistan Cricket Team – speaks about Afghan cricketer Rashid Khan.
He says, "You can see that why he is a global leader. He performs every day whenever he… pic.twitter.com/lCrtFfj7L9
— ANI (@ANI) October 10, 2023
मैं हॉलीडे मना रहा हूं- अजय जडेजा
अफगानिस्तान के पास पहले से ही कई कोच हैं, जो एक-डेढ़ साल से लगे हुए हैं। टीम के पास गेंदबाजी कोच है, बल्लेबाजी का कोच है। मैं तो ऐसे ही हूं। अजय जडेजा के इस बयान पर जडेजा खुद और सभी रिपोर्टर भी ठहाके लगाकर हंसने लगे। उन्होंने कहा कि मैं तो हॉलीडे मनाने आपके साथ आ गया हूं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.