IND Vs AFG: जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी, वनडे वर्ल्ड कप में किया बेस्ट प्रदर्शन

GridArt 20231012 135417650

भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले स्पेल में अफगान टीम को शुरुआती झटका देते हुए किफायती गेंदबाजी की। इसके बाद अंतिम स्पेल में उन्होंने तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान के स्कोर को 280 के अंदर ही रोक दिया। बुमराह ने इस पारी में 10 ओवर फेंके और 39 रन देकर चार विकेट लिए। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह उनका बेस्ट प्रदर्शन भी रहा।

वनडे वर्ल्ड कप में यह उनकी 11वीं पारी थी। दूसरी बार उन्होंने इस मेगा इवेंट के इतिहास में चार विकेट लिए। हालांकि, वह वर्ल्ड कप में अपने पहले फाइव विकेट हॉल से चूक गए। लेकिन उन्होंने अपनी इकॉनमी से अफगानिस्तान का स्कोर जो 300 तक जाता दिख रहा था, उसे 272 पर रोक दिया। भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 273 रनों की जरूरत है। इस वर्ल्ड कप में अभी तक वह दो मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं।

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में बुमराह के सभी स्पेल

  • 10-1-35-2 (2019 वर्ल्ड कप)
  • 10-1-61-3 (2019 वर्ल्ड कप)
  • 8-0-52-0 (2019 वर्ल्ड कप)
  • 10-1-39-2 (2019 वर्ल्ड कप)
  • 6-1-9-2 (2019 वर्ल्ड कप)
  • 10-1-44-1 (2019 वर्ल्ड कप)
  • 10-1-55-4 (2019 वर्ल्ड कप)
  • 10-2-37-3 (2019 वर्ल्ड कप)
  • 10-1-39-1 (2019 वर्ल्ड कप)
  • 10-0-35-2 (2023 वर्ल्ड कप) vs ऑस्ट्रेलिया
  • 10-0-39-4 (2023 वर्ल्ड कप) vs अफगानिस्तान

वनडे वर्ल्ड कप में बुमराह का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह अभी तक 11 मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम कुल 24 विकेट दर्ज हो चुके हैं। उनका यह दूसरा वर्ल्ड कप है। साल 2019 में उन्होंने 9 मैचों में 18 विकेट झटके थे। इस सीजन दो मैचों में वह 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी इस टूर्नामेंट में इकॉनमी 4.27 की रही है। आज का प्रदर्शन उनके बेस्ट आंकड़े हो गए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts