Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs AFG: नवीन उल हक को दिल्ली में फैंस ने चिढ़ाया, कोहली-कोहली के नारों से गूंजा स्टेडियम; Watch Video

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 11, 2023
GridArt 20231011 161326065

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का दसवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई फैंस को फिर से याद आ गई। यह मैच कोहली के होम ग्राउंड दिल्ली में खेला जा रहा है, ऐसे में फैंस मैदान में नवीन उल हक को चिढ़ाते नजर आए हैं। मुकाबला शुरू होने से पहले जब नवीन उल हक अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी फैंस ने कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए। फैंस जानबूझकर नवीन उल हक को चिढ़ाने के लिए कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इससे पहले भी नवीन उल को चिढ़ा चुके हैं फैंस

विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई ने आईपीएल के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों के बीच लड़ाई की खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। इस लड़ाई के बाद से ही फैंस इंतजार कर रहे थे कि कब दोनों एक दूसरे के सामने होंगे। इससे पहले भी अफगानिस्तान जब विश्व कप का पहला मुकाबला खेल रहा था, इस दौरान भी फैंस ने कोहली-कोहली के नारे लगाए थे। इस बीच आज एक बार फिर से फैंस का वहीं अंदाज देखने को मिला है। फैंस ने जैसे ही देखा कि नवीन उल हक मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं, तभी फैंस ने उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया। पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारे से गूंज उठा है।

कोहली के घर पर मैच

विश्व कप 2023 का दसवां मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर से चेज करते दिखेंगे। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि यहां कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई को लेकर फैंस कुछ रिएक्शन देने वाले हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *