World CupCricketSports

IND Vs AFG: कोहली के घर में निकलेगी ‘Naveen Ul Haq’ की हेकड़ी, विराट के आंकड़े बेहद खतरनाक

Google news

भारत ने विश्व कप के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत के साथ सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत कर दी है। भारत ने रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया है। अब भारत का अगला मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला है। यह मैच कोहली के घर यानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है। ऐसे में फैंस दिल्ली में अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बैटल देखने के लिए उत्सुक हैं।

इस मैदान पर कोहली के शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच आईपीएल की लड़ाई खूब सुर्खियों में रही थी। नवीन उल हक लखनऊ टीम के लिए आईपीएल खेलते हैं। इसी साल के आईपीएल सीजन में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच बीच मैदान विवाद देखने को मिला था। इसके बाद से ही फैंस नवीन उल हक को विराट के विरोधी के तौर पर जानने लगे हैं। आईपीएल के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से विश्व कप में नवीन उल हक को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। फैंस भी इस मुकाबले को चटकारे लेकर देखने के लिए तैयार हैं। कोहली का अरुण जेटली के मैदान पर काफी शानदार रिकॉर्ड है। कोहली यहां इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी भी खेल चुका है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोल सकता है।

विराट-नवीन उल हक बैटल के लिए फैंस उत्सुक

फैंस का मनना है कि नवीन उल हक का कोहली के घर यानी दिल्ली में बुरा हाल होने वाला है। कोहली के सामने जब नवीन उल हक गेंदबाजी के लिए आएंगे, वह दृश्य देखने योग्य होगा। हाल ही में नवीन उल हक ने ऐलान कर दिया है कि विश्व कप के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इतनी कम उम्र में उनका संन्यास का ऐलान करना भी फैंस को काफी हैरान किया था। बता दें कि भारत विश्व कप का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। भारत इस मैच को अपने नाम कर जीत की ओर एक और कदम बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण