वर्ल्ड कप के 13वें सीजन का आगाज भारतीय टीम ने शानदार तरीके से किया है। ब्लू टीम का पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ था। यहां टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। ब्लू टीम का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम कुछ अहम बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उत्तरी थी। इसकी वजह चेन्नई की टर्न लेती पिच थी। इसके उलट दिल्ली की विकेट बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इसका ताजा उदाहरण दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चार अक्टूबर को दिल्ली में खेला गया मुकाबला है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 428 रन कूट दिए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम लक्ष्य तक तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन उसने भी 300 के आंकड़े को पार कर लिए था।