Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs AFG: संजू सैमसन की तीसरे टी20 में होगी एंट्री! टीम में हो सकते हैं बदलाव

GridArt 20240116 151010476 jpg

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक-दो बदलाव देखने को मिल सकता है।

संजू सैमसन की हो सकती है वापसी

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है। हालांकि संजू सैमसन को दोनों ही मैचों की प्लेइंग इलेवन में अभी तक शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह दो मैचों में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जितेश शर्मा को आराम देकर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।

कई सीरीज में ऐसा देखा जाता है कि संजू सैमसन को टीम में तो शामिल किया जाता है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

https://x.com/Breathe_Sanju/status/1746893541228392715?s=20

आवेश खान को मिल सकता है मौका

इस सीरीज के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है। आवेश खान को भी पहले दोनों टी20 मैचों से बाहर रखा गया था। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले आवेश खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया था। आवेश खान ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 19 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं।