अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़ने योग्य लक्ष्य दे दिया है। अफगानिस्तान ने 50 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं। ऐसे में भारत को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 273 रन बनाने की जरूरत है। भारत के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर अफगानिस्तान शुरू में ही एक दो विकेट चटकाने में कामयाब हो जाता है, तो भारत के लिए इस टारगेट को पाने में मुश्किल आ सकती है। अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन बनाया है।
इस मैच में किसी को उम्मीद नहीं थी कि अफगानिस्तान 250 के आंकड़े को पार कर सकेगा, लेकिन अफगानिस्तान ने ये कर दिखाया है। भारत के घातक गेंदबाजों के सामने 273 रन बनाना आसान काम नहीं है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला है। बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए हैं।