जनवरी में अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले सप्ताह टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। इस सीरीज से पहले टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा पेंच फंसा है। हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से पांड्या टीम से बाहर चल रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। वहीं हार्दिक के बाद सूर्यकुमार यादव भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनके भी खेलने की संभावना बेहद कम है। अब बड़ा सवाल है कि आखिर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान किसके हाथों में होगी।
रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी
हार्दिक और सूर्यकुमार के चोटिल होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा फिर से टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा से काफी लंबी बातचीत हुई है। हालांकि यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वह कौन टीम का नेतृत्व करेगा। लेकिन टीम के लिए इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज काफी अहम है।
https://x.com/ImHydro45/status/1739233667795296277?s=20
एक साल से रोहित ने नहीं खेला टी20 इंटरनेशनल मैच
रोहित शर्मा ने पिछले एक साल से कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। रोहित शर्मा को आखिरी बार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था। वनडे विश्व कप के बाद रोहित ने बीसीसीआई से वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक मांगा था। फिलहाल रोहित साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। अब फैंस को उम्मीद है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में एक बार फिर से रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।