IND Vs AFG: कोहली को Hug करने वाले फैन का हुआ जोरदार स्वागत, गांव वालों ने पहनाए फूलों के हार
भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला था। इस मैच के दौरान जब कोहली बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान एक फैन सिक्योरिटी तोड़ते हुए मैदान में घुस गए और कोहली को गले से लगा लिया। फैन का कहना है कि वह कोहली को बहुत लाइक करते हैं, इस कारण से उन्होंने सिक्योरिटी तोड़कर कोहली को गले लगाने की हिम्मत की है। इस अपराध के कारण फैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
The guy who hugged Virat Kohli in Indore is getting felicitated by his friends.pic.twitter.com/GiHSvrdLcE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2024
गांव में हुआ फैन का स्वागत
बीच मैदान पर ही सिक्योरिटी ने उन्हें कोहली के पास से हटाया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। कोहली के पास जाने के अपराध में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें रिहा भी कर दिया गया था, पुलिस ने शख्स को लेकर कहा कि उन्होंने खुद को वायरल कराने के लिए ऐसा किया था। अब बाद में जब कोहली का फैन अपने गांव लौटा, तो वहां जो दिखा वह सचमुच हैरान करने वाला था। सिक्योरिटी तोड़कर कोहली को गले लगाने वाले फैन का उनके गांव में जोरदार स्वागत किया गया है।
https://twitter.com/AkshatOM10/status/1747096987462422924?t=EbctjjtQeQaoBjJynwxVZw&s=19
आईपीएल में भी घट चुकी है ऐसी घटना
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कोहली के फैन के स्वागत कई लोग पहुंचे हैं। उनमें से एक शख्स उन्हें फूलों का हार पहना रहे हैं। अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कोहली के फैन द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कोहली के फैन इस कदर दीवाने रहते हैं कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि वह किसी अपराध को अंजाम देने जा रहे हैं। आईपीएल के दौरान भी कई दफा देखने को मिला है, जब कोहली के फैन उनसे मिलने के लिए बीच मैदान में गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.