इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को खेला जाएगा।
सीरीज में भारत की युवा टीम खेल रही है और पहले ही मैच में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि वो किसी से कम नहीं है। सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में अब टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है।
तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार
बता दें, तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ्लीड स्टेडियम पर अभी तक टीम इंडिया ने तीन टी20 मैच खेले है। जिसमे से भारत को दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर एकमात्र मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हारा था। पहला मैच भारतीय टीम ने यहां न्यूजीलैंड के साथ साल 2017 में खेला था।
इस मैच को टीम इंडिया ने 6 रनों से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। साल 2022 में भारत ने यहां आखिरी टी20 मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेला था। इस मैच को भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता था। अब चौथे मैच में इस मैदान पर भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी।
ग्रीनफील्ड पर सूर्यकुमार का भी रिकॉर्ड शानदार
इस मैदान पर सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में यहां सूर्यकुमार यादव ने महज 33 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी। अब एक बार फिर से टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार की आंधी देखने को मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सूर्या ने 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।