भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक स्टार क्रिकेटर की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्टार ने विश्व कप से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। खिलाड़ी ने आगे कहा कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 450 रन बनाएगा, इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 65 रनों पर ऑलआउट हो जाएगी। स्टार खिलाड़ी की यह भविष्यवाणी चौंकाने वाली है।
‘ऑस्ट्रेलिया 385 रन से जीतेगा फाइनल’
आपको बता दें कि यह भविष्यवाणी किसी और ने नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने आईपीएल के दौरान किया था। मार्श ने 2023 आईपीएल सीजन के दौरान आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आयोजित पॉडकास्ट शो पर बोलते हुए यह भविष्यवाणी की थी। मार्श ने भविष्यवाणी की थी कि ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भारत से भिड़ेगा। मार्श ने आगे कहा था कि फाइनल में भारत को सिर्फ 65 रन पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया 385 रन से जीतेगा।
भारत तोड़ देगा ऑस्ट्रेलिया का बड़ा रिकॉर्ड
मिचेल मार्श की एक भविष्यवाणी तो पहले ही सच हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बना चुका है, ऐसे में भारतीय फैंस को डर सता रहा है कि कहीं मिचेल की दूसरी भविष्यवाणी भी सच न साबित न हो जाए। बता दें कि भारत इस विश्व कप अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है। ऐसे में भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हरा देता है, तो आईसीसी विश्व कप मैच में लगातार सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली टीम बन जाएगी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगी।