Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs AUS: फाइनल से पहले बड़ी खबर! विराट कोहली ने मिस किए 2 प्रैक्टिस सेशन, क्या रही वजह

BySumit ZaaDav

नवम्बर 19, 2023
GridArt 20231119 113909831

इंतजार का पल समाप्त हो चुका है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐतिहासिक मुकाबले से पूर्व बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लगातार दूसरे दिन वैकल्पिक नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया है।

कोहली के नेट प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लेने से फैंस परेशान हैं। लोगों को डर सता रहा है कि वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी के दौरान क्रैंप (Cramp) की शिकायत थी। वहीं अहम मुकाबले से पूर्व उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसा बहुत कम बार देखा गया है जब कोहली ने नेट प्रैक्टिस छोड़ी हो।

अब बात उठती है कि वह फाइनल मुकाबले में शिरकत करेंगे या नहीं? तो बता दें किंग कोहली पूरी तरह से फिट हैं। निर्णायक मुकाबले से पूर्व उन्हें तरोताजाता रखने के लिए यह फैसला मैनेजमेंट द्वारा लिया गया है।

सेमी फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का रहा जलवा:

15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का जलवा रहा। उन्होंने ब्लू टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 113 गेंदों का सामना किया था। इस बीच 103.54 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाने में कामयाब हुए थे। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *