वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो चुका है। फाइनल मुकाबले में मिली निराशा को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम अब अपने अगले टूर्नामेंट के लिए तैयार है। टीम इंडिया को घरेलू जमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। आगामी सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी हो गया है। कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हे आगामी द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इन्हीं खिलाड़ियों में एक प्रमुख नाम अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का है। चहल को वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम से एक बार फिर इग्नोर किए जाने के बाद 33 वर्षीय लेग स्पिनर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने स्माइलिंग फेस इमोजी के साथ अपना दर्द जाहिर किया है। हम महसूस कर सकते हैं कि उन्होंने जरूर मुस्कुराते हुए स्माइलिंग फेस की इमोजी साझा की है, लेकिन अंदर से वह काफी दुखी हैं। इससे पहले उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद वह काफी दुखी थे। 😊 — Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 20, 2023 सूर्यकुमार को मिली कमान: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कमान मिली है। वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर रखी गई है। चयनकर्ताओं ने आगामी सीरीज के लिए तीन स्पिनरों को भारतीय बेड़े में शामिल किया है। इसमें वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। सुंदर और अक्षर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। वहीं रवि पेशेवर स्पिन गेंदबाज हैं। टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation WI Vs ENG: वर्ल्ड कप 2027 के लिए वेस्टइंडीज ने शुरू की तैयारी, होल्डर-पूरन बाहर, 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान World Cup 2023 फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी वाले फैसले की कहानी, पैट कमिंस की जुबानी