आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला विश्व कप की दो सबसे सफल टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर सिर्फ देशभर में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। भारत अगर इस विश्व कप खिताब को अपने नाम कर लेता है, तो भारत विश्व कप ट्रॉफी की हैट्रिक लगा देगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहले ही 5 बार वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीत चुका है। इस विश्व कप में बारिश का भी असर देखा गया है। ऐसे में अगर विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी बारिश होती है, तो कौन होगा विश्व कप विजेता।
क्या मैच के लिए है रिजर्व डे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में अगर बारिश होती है, तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश होती है, तो यह मुकाबला अगले दिन यानी 20 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, अगर अगले दिन भी बारिश हो जाती है, तो भारत को विश्व कप का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। भारत इस विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है, ऐसे में अगर बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो जाता है, भारत विश्व कप की विजेता टीम बन जाएगी। इससे साफ है कि कुदरत भारत का नुकसान नहीं करा सकता है, भारत को बारिश का फायदा ही मिलेगा।
क्या कहता है सुपरओवर ड्रॉ के नियम?
अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला ड्रॉ हो जाता है, तो दोनों के बीच सुपरओवर खेला जाएगा। मान लीजिए कि दोनों के बीच सुपरओवर भी ड्रॉ हो जाता है, जैसा कि 2019 के विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। इस परिस्थिति में दोनों टीमों के बीच तब तक सुपरओवर होते रहेगा, जब तक मैच का रिजल्ट नहीं निकल आता है। इसका मतलब है कि 2019 के आईसीसी के नियम में बदलाव किया गया है। इससे साफ है कि इस मैच का रिजल्ट जरूर निकलेगा। अधिक बाउंड्री जड़ने के आधार पर विनर घोषित नहीं किया जाएगा।