Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs AUS Final: गोरखपुर किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर बोलीं- आज इंडिया ही वर्ल्ड कप जीते, छठ मैइया से करती हूं यही कमाना

BySumit ZaaDav

नवम्बर 19, 2023
GridArt 20231119 114130602

महिलाओं, पुरुषों और बच्‍चों-बुजुर्ग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले को लेकर खासा उत्‍साह है। ये भी सुखद संयोग है कि क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच छठ महापर्व के दिन भारत में हो रहा है। ऐसे में हर कोई टीम इंडिया की जीत के लिए हर जतन कर रहा है। देश के क्रिकेट प्रेमियों के साथ बरसों से छठ मइया का व्रत करने वाली किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर और उत्तर प्रदेश किन्‍नर बोर्ड की सदस्‍य ने अपने चलों के साथ टीम इंडिया के जीत की कामना की है।

गोरखपुर के पीपीगंज में रहने वाली किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर और उत्तर प्रदेश किन्‍नर बोर्ड की सदस्‍य कनकेश्‍वरी नंद गिरि ने अपने चेलों के साथ इंडियन टीम की जीत के लिए कामना की। उनका कहना है कि ये सुखद संयोग है कि भारत इस साल क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में छठ महापर्व के पहले अर्घ्‍य के दिन फाइनल मैच होना भी एक संयोग की तरह है। वे छठ मइया का कठिन व्रत बरसों से करती चली आ रही हैं। वे कामना करती हैं कि लगातार जीत दर्ज कर रही टीम इंडिया फाइनल मैच जीतकर वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी जीतकर आए।

टीम इंडिया के जीत की कामना की

किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर और उत्तर प्रदेश किन्‍नर बोर्ड की की सदस्‍य कनकेश्‍वरी नंद गिरि ने चेलों के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पोस्‍टर लेकर टीम इंडिया के जीत की कामना की। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि टीम इंडिया फाइनल मैच जीतेगी। इसके लिए वे कामना करती हैं। उन्‍होंने कहा कि टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन करती चली आ रही है। ऐसे में उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि भारत इस बार वर्ल्‍ड कप क्रिकेट की ट्रॉफी लाकर इतिहास रचेगा। उन्‍होंने कहा कि सभी खिलाड़ी उनके प्रिय हैं। वे सभी भारत के बेटे हैं। उन्‍हें सभी से बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है।

छठ महापर्व के दिन क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच

शिल्‍पा किन्‍नर का कहना है कि 14 साल से उनकी गुरु छठ पूजा रखती हैं। उन्‍होंने अभी तक नहीं देखा कि छठ महापर्व के दिन क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच पड़ा है। ऐसे में उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि छठ मइया से वे लोग कामना कर रही हैं कि उनकी टीम इंडिया जीतकर वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी लेकर आए। उनके सारे प्‍लेयर फेवरेट हैं। वे उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद करती हैं। सिमरन किन्‍नर ने कहा कि ये बड़ा संयोग है कि पहली बार छठ के दिन टीम इंडिया का फाइनल मैच हो रहा है। ऐसे में वे कामना करती हैं कि टीम इंडिया जीत दर्ज करे। महामंडलेश्‍वर का शिष्‍य मोहम्‍मद फैजल ने कहा कि वे चाहते हैं कि टीम इंडिया फाइनल मैच में शानदार जीत दर्ज करे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *