भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की तैयारियों के लिए ये सीरीज महत्वपूर्ण होगी। पहला मुकाबला मोहाली में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
जियोसिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे मैच
इस सीरीज के उत्साहित फैंस को गुड न्यूज मिल गई है। इस मैच को फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा। साथ ही इसे कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट चैनल पर हिंदी में देखा जा सकेगा। जबकि मोबाइल पर इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप के साथ-साथ जियोसिनेमा की वेबसाइट पर मुफ्त में की जा सकेगी। जियोसिनेमा के आधिकारिक पोस्ट के अनुसार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग 11 भाषाओं में उपलब्ध होगी।
कैसा रहेगा मोहाली का मौसम?
मोहली के मौसम की बात करें तो शुक्रवार, 22 सितंबर को दोपहर में धूप और बहुत उमस होगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस होगा। मैच के दिन या मैच से पहले बारिश का कोई खतरा नहीं है।
IND vs AUS हेड टू हेड
वनडे में भारत-ऑस्ट़्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का हमेशा दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 146 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 82 और भारत ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 10 मुकाबले बिना रिजल्ट रहे हैं।
पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ये है सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 22 सितंबर, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
दूसरा वनडे- 24 सितंबर, इंदौर, दोपहर 1.30 बजे से
तीसरा वनडे 27 सितंबर, राजकोट, दोपहर 1:30 बजे