IND Vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में पीटा, ये रहे टीम इंडिया की जीत के पांच हीरो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार दूसरी हार है। 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और भारत ने 44 रनों से जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर!
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में यह भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी था। इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 236 रनों का लक्ष्य था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य तक पहुंचने में नाकामयाब रही है। भारत के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टॉयनिश ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टिम डेविड ने 37 और स्टिव स्मिथ-मैथ्यू शॉर्ट ने 19-19 रनों की पारी खेली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल को भी टीम में शामिल किया था लेकिन मैक्सवेल भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। मैक्सवेल के बल्ले से इस मैच में महज 12 रन ही निकले।
Wicket number 3⃣ for Ravi Bishnoi 👏👏
Tim David departs for 37.
Follow the Match ▶️ https://t.co/nwYe5nOBfk#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/L5c6l9mysM
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
भारत की जीत के 5 हीरो
भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। रुतुराज गायकवाड़ 58, यशस्वी जायसवाल 53 और ईशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिंकू सिंह ने नाबाद 31 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19 रनों की पारी खेली। लेकिन अर्धशतक लगाकर टॉप 3 बल्लेबाज भारत के लिए जीत के हीरो रहे। वहीं गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने तीन बड़े विकेट मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड और जोश इंग्लिस के रूप में लिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ, सीन एबट और नाथन एलिस को पवेलियन भेज भारत को जीत तक पहुंचाया। यशस्वी, रुतुराज, ईशान, रवि बिश्नोई और कृष्णा भारत की जीत के हीरो रहे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.