भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले खलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला था और सूर्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान जीत के साथ शुरुआत की है। भारत की यह सबसे बड़ी रनचेज भी रही।
SKY, ईशान और रिंकू का कमाल
रिंकू सिंह ने अंत में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई हालांकि यह छक्का उनके रन में नहीं जुड़ा क्योंकि यह गेंद नो थी। इस मैच में सूर्या ने कप्तानी पारी खेली और टीम को 209 रनों के लक्ष्य के सामने आसानी से मुकाबला जिताया। 22 के स्कोर पर भारत के दोनों ओपनर्स आउट हो गए थे जब वह फील्ड पर आए। उन्होंने ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़ लिए। किशन ने भी 39 गेंदों पर 58 रन बनाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सूर्या ने 42 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल थे। अंत में रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए और भारत को जीत तक पहुंचाया।
गेंदबाजों ने किया निराश
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिस के 110 और स्टीव स्मिथ के 52 रनों की बदौलत 3 विकेट पर 208 रन बनाए थे। दूसरे विकेट के लिए इन दोनों ने 130 रन जोड़े थे। भारत के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली। मुकेश कुमार 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे किफायती रहे। उनके अलावा सभी की जमकर पिटाई हुई है। बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 54 रन लुटाए।
भारतीय टीम इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। देखना होगा कि आज के मैच में गेंदबाजों की धुनाई के बाद क्या सूर्या अब कुछ बदलाव करते हैं या नहीं। आज के मैच में जीतेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान को मौका नहीं मिला था।