IND vs AUS: हाथ मिलाने जा रहे थे जडेजा, वॉर्नर ने अचानक जड़ दिया थप्पड़! देखें वीडियो

GridArt 20230923 111129116

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। मैच में विजयी छक्का भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने लगाया। जिसके बाद जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्रीज पर मौजूद केएल राहुल रवींद्र जडेजा से हाथ मिलाया। वहीं दूसरी ओर डेविड वॉर्नर मस्ती के मूड में नजर आए।

वॉर्नर ने जडेजा को मस्ती में मारा थप्पड़

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और रवींद्र जडेजा अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों के बीच हमेशा हंसी मजाक चलता रहता है। इससे पहले आईपीएल के दौरान भी दोनों के बीच टॉम एंड जैरी जैसी जुगलबंदी देखने को मिली थी। जब डेविड वॉर्नर ने जडेजा को रनआउट के लिए उकसाया था। इसके बाद जडेजा ने भी बॉल दिखाकर रिप्लाई दिया तो वॉर्नर ने जडेजा का फेमस सेलिब्रेशन किया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ी जमकर मुस्कुराए थे।

ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी जब एक दूसरे से मिले तो नजारा बेहद खास था। ऑस्ट्रेलिया मैच हार गई थी लेकिन वॉर्नर के चेहरे पर स्माइल थी। उन्होंने पहले केएल राहुल से हाथ मिलाया। वहीं जैसे ही बारी जडेजा की आई तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने हाथ मिलाने की जगह जडेजा के हेलमेट पर थप्पड़ जैसा मारा जिस पर जडेजा भी नीचे झुक गए और कुछ मुस्कुराते हुए चलते बने।

डेविड वॉर्नर ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया के बाकि बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए वहीं सलामी बैटर डेविड वॉर्नर फॉर्म में दिखे और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत में ही खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले ये ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे संकेत है। वॉर्नर ने 52 रनों की पारी खेली और 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts