IND Vs AUS: रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू बल्लेबाज, ‘सर’ के सामने नहीं चली स्मिथ की भी चालाकी, Watch Video

GridArt 20231008 202154019

ICC WC 2023 IND vs AUS: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है। चेपॉक के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित होता दिखाई दे रहा है। 30 ओवर में ही आधी कंगारू टीम पवेलियन लौट चुकी हैं। भारत की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाया है। खासकर स्पिन गेंदबाजों ने अभी तक अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी मुश्किल में डाला है। उसमें सबसे बड़ा नाम है रवींद्र जडेजा का। उन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन और 28 रन देकर 3 विकेट लिए।

जड्डू की गेंद पर चकमा खा गए स्मिथ

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी हैं। वह शुरुआती झटकों के बाद टिक गए थे और पारी को संभाल भी रहे थे। लेकिन मेन इन ब्लू के लिए 28वां ओवर डालने आए रवींद्र जडेजा की पहली गेंद पर स्मिथ चकमा खा गए। हुआ यह कि उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन लौटना पड़ा। वह अर्द्धशतक लगाने से महज चार रन पीछे रह गए। उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 71 गेंदों का सामना किया। इस बीच 64.78 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 46 रन बनाए।

जडेजा ने झटके बैक टू बैक तीन विकेट

पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक चेपॉक की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। इस मैच में भी ये देखने को मिला है अभी तक मैच में भारतीय स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला है। खासकर बात करें रवींद्र जडेजा कि, तो उन्होंने किफायती गेंदबाजी के साथ बैक टू बैक तीन बड़े विकेट अपने नाम कर लिए है। जडेजा ने पहले स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया, उसके बाद मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को अपना शिकार किया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मुश्किल में दिखाई दे रही है, क्योंकि आधी टीम महज 120 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

बुमराह ने दिया पहला झटका

इस मैच में टीम इंडिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलाई थी। बुमराह ने तीसरे ही ओवर में मिचेल मार्श को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच कराया। उसके बाद कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर के रूप में टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। एक समय लग रहा था कि, वॉर्नर की गेंद पर नजरें जम चुकी है और वे काफी अच्छी लय में भी दिखाई दे रहे थे लेकिन कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर वॉर्नर को आउट किया। फिर जडेजा के कमाल के बाद कुलदीप ने ग्लेन मैक्सवेल और अश्विन ने कैमरन ग्रीन का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts