Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs AUS: भारतीय स्पिनर्स की फिरकी के सामने फुस्स हुए कंगारू, नहीं पार हुआ 200 का आंकड़ा

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 8, 2023
GridArt 20231008 201705989

वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय स्पिनरों का दबदवा देखने को मिला है। भारत ने इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ खेलने का फैसला किया है, रोहित शर्मा की यह चाल कामयाब रही है। स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया है। भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा, कुदलीप यादव और रविचंद्रन अश्विन तीनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर के बाद 10 विकेट खोकर 199 रन ही बना पाई।

कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने 52 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और स्टीव स्मिथ ने 71 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और एक के बाद एक अपनी विकेट गवाते चले गए। ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए।

भारत के खिलाफ नहीं चले ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर

वॉर्नर और स्मिथ को छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। कंगारू टीम को मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन से काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। मार्श और कैरी आज के मुकाबले में जहां खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं लाबुशेन ने 27, मैक्सवेल ने 15 और ग्रीन भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

जडेजा ने बिखेरा जलवा

मैच के दौरान भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा। टीम के लिए जडेजा, कुलदीप और अश्विन की तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। उनके अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *