भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर देशभर के फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस मैच को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है कि इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी पहुंचने वाले हैं। महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर खिलाड़ियों को जीत का गुरुमंत्र देते दिख सकते हैं। ऐसे में फैंस फाइनल मुकाबले को लेकर और अधिक उत्साहित हो रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैच देखने पहुंचेंगे
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पूर्व विश्व विजेता कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला दिखने पहुंच सकते हैं। इससे भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा। खिलाड़ियों के सामने जब पूर्व विश्व विजेता कैप्टन मैच देख रहे होंगे, तो खिलाड़ियों के भीतर भी विश्व कप जीतने का जुनून बढ़ेगा। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने के लिए पहुंचने वाले हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज को भी फाइनल मुकाबला देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कौन जीतेगा विश्व कप 2023 का खिताब
भारत अगर इस विश्व कप खिताब को अपने नाम कर लेता है, तो टीम इंडिया वनडे विश्व कप खिताब जीतने की हैट्रिक लगा देगी। दूसरी ओर अगर ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो वह छठा वनडे विश्व कप खिताब अपने नाम कर लेगा। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आईसीसी विश्व कप 2023 का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करती है।