IND Vs AUS: रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग सिक्स! फिर भी नहीं मिले Rinku को 6 रन; क्या है माजरा?

GridArt 20231124 111328065

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज किया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भारतीय टीम लास्ट ओवर के लास्ट बॉल पर मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही। दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर टीम को जीत दर्ज कराई। हालांकि, इस मैच की सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि रिंकू सिंह ने लास्ट बॉल पर छक्का तो लगाया लेकिन उनके खाते में 6 रन नहीं जुड़े। अब, आप सोच रहे होंगे कि जब रिंकू सिंह ने सिक्स लगाया तो उन्हें ये रन क्यों नहीं मिले? तो आपके इस सवाल का जवाब नीचे है।

छक्का लगाने के बाद भी रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिले 6 रन?

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 209 रनों का लक्ष्य दिया था। इस बड़े स्कोर को पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20वें ओवर के लास्ट बॉल पर मैच को अपने नाम किया। आखिरी बॉल पर क्रीज पर बल्लेबाज रिंकू सिंह मौजूद थे। भारत को जीत के लिए एक रन चाहिए थे। जबकि, बॉल शॉन एबॉट के हाथों में था। इसके बाद रिंकू सिंह ने अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाया। लेकिन, एबॉट की आखिरी बॉल नो बॉल हो गई। यही वजह रही कि रिंकू सिंह के खाते में 6 रन नहीं जुड़े।

सूर्य कुमार यादव ने बनाए 80 रन

रिंकू सिंह ने इस मैच में 14 बॉल खेलकर शानदार 22 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 42 बॉल खेलकर 80 रन बनाए। इसी तरह ईशान किशन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

जीत के बाद क्या बोले कप्तान सूर्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ”लड़कों ने जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हूं। उनकी ऊर्जा से बहुत खुश हूं, हम दबाव में थे लेकिन जिस तरह से सभी ने प्रदर्शन किया वह अद्भुत था।”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts