भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी 20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारत की ओरिजनल टीम को पूरी तरह से बदल दिया है। इस दौरान भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। इन सबके बीच एक बार फिर से भारत के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इससे फैंस काफी नाराज हैं।
सोशल मीडिया पर नाराज हुए फैंस
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5t20 मैचों का सीरीज होने वाला है। इस सीरीज के लिए उप कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को चुना गया है। इसके अलावा भी कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। फैंस को उम्मीद थी की इस सीरीज में संजू सैमसन को मौका दिया जाएगा, लेकिन टीम ने एक बार फिर से स्टार खिलाड़ी को अनदेखा कर दिया है। इससे फैंस भड़क उठे हैं। फैंस का कहना है कि संजू को भारतीय टीम बार-बार अनदेखा कर रही है। यह सही नहीं है, संजू भारतीय टीम में खेलने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है।
संजू का टी20 क्रिकेट करियर
संजू सैमसन ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 24 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली है। सैमसन ने 24 मैच की 21 पारियों में कुल 374 रन बनाए हैं। वह 29 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया गया है। उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 133 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। आईपीएल में भी उनके रिकॉर्ड काफी बेहतर हैं, लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला है।