भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इस मैच में जहां एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज के पहुंचने की उम्मीदें हैं। वहीं पूरे वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में रहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंच गई हैं। सारा तेंदुलकर ने शनिवार को फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले खुद इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और अहमदाबाद पहुंचने की जानकारी दी।
वर्ल्ड कप 2023 के कई मैचों में पहुंची सारा
सारा तेंदुलकर इससे पहले भारत-बांग्लादेश का मैच देखने पुणे पहुंची थीं। उसके बाद वानखेड़े में भारत और श्रीलंका के मैच के अलावा पहले सेमीफाइनल में भी वह नजर आईं थीं। अब ऐसा चौथा मौका होगा जब सचिन तेंदुलकर की लाडली टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आएंगी। सारा जब स्टेडियम में होती हैं तो कैमरामैन भी अपना फोकस उनके ऊपर से नहीं हटा पाते हैं। खासतौर से शुभमन गिल को लेकर भी चर्चाएं तेज हो जाती हैं।
शुभमन गिल जड़ेंगे शतक
सारा तेंदुलकर के अहमदाबाद पहुंचते ही सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दोनों का नाम एक दूसरे से जुड़ता है। हालांकि, ऐसा कभी दोनों ने खुद आधिकारिक रूप से कभी नहीं ऐलान किया। लेकिन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें जारी रहती हैं। इसी कारण शनिवार को जैसे ही सारा के अहमदाबाद पहुंचने की जानकारी मिली। सोशल मीडिया पर फैंस बोले कि शुभमन का शतक पक्का है।
https://twitter.com/SaraTendulkar__/status/1725820499010232690?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1725871637898449343%7Ctwgr%5E65b1114f1e5610ec3e2b3d1eb9e16d89ac074cc0%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-aus-sara-tendulkar-reaches-ahmedbabad-ahead-of-world-cup-2023-final-shubman-gill-century-confirmed%2F447074%2F
इस वर्ल्ड कप के दौरान ही स्टेडियम में शुभमन की बल्लेबाजी पर सारा के रिएक्शन, जियो प्लाजा से दोनों का साथ निकलने जैसी खबरें चर्चा में रही थीं। इतना ही नहीं यह भी कहा जाने लगा कि शुभमन के लिए सारा शुभ हैं। क्योंकि इससे पहले जब-जब सारा स्टेडियम में मौजूद रहीं हैं शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा है। जबकि इस वर्ल्ड कप में उनके नाम कुल चार अर्धशतक हैं। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ, श्रीलंका के खिलाफ और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पचासे जड़े थे। इन तीनों ही मुकाबलों में सारा स्टेडियम में मौजूद थीं।