IND Vs AUS: सूर्या का Overconfidence पड़ा भारी, बार-बार दोहराते रहे Same गलती
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने एक ऐसा मुकाबला अपने हाथ से गंवाया है, जो आसानी के साथ अपनी झोली में डाल सकता था। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दिया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत 222 रन बनाने के बाद भी कैसे हार गया। भारतीय टीम की कौन सी गलती भारी पड़ी। आपको बता दें कि भारत ये यह मुकाबला कप्तान सूर्यकुमार के ओवर कॉन्फिडेंस के कारण गंवाया है। सूर्या बार-बार एक ही गलती को दोहराते रहे, जिसका अंजाम भारत की हार हुई।
That's that from the third T20I, Australia win by 5 wickets.
The five match series now stands at 2-1.#INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3a2wbpIHPV
— BCCI (@BCCI) November 28, 2023
प्रसिद्ध कृष्णा से कराई 4 ओवर गेंद
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। इस दौरान सबसे अधिक पिटाई प्रसिद्ध कृष्णा की हो रही थी। भारत के पास कोई छठा गेंदबाज नहीं था, लेकिन भारत के पास ऑलराउंडर खिलाड़ी जरूर था। जब सूर्या देख रहे थे कि कृष्णा की पिटाई हो रही है, फिर भी सूर्या ने तिलक वर्मा से एक भी ओवर नहीं करवाया। तिलक अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, वह एक बैटिंग ऑलराउंडर। प्रसिद्ध कृष्णा शुरुआती दो ओवर में ही 40 रन दे चुके थे, फिर भी कृष्णा के दो ओवर आखिरी में गेंदबाजी के लिए बचाकर रखा।
Australia produced one of their best run chases during the third #INDvAUS T20I 🙌
📝 Scorecard: https://t.co/6SJYf4X2eB pic.twitter.com/huTbAGTF2q
— ICC (@ICC) November 29, 2023
तिलक से कराई जा सकती थी गेंदबाजी
प्रसिद्ध के एक ओवर या फिर दोनों ओवर घटाने के लिए सूर्या 15 ओवर से पहले ही तिलक वर्मा से एक या फिर दो ओवर करा सकते थे, लेकिन सूर्या को भरोसा था कि वह मैच जीत ही जाएंगे। यही ओवरकॉन्फिडेंस सूर्यकुमार पर भारी पड़ गया। जब कृष्णा की पिटाई हुई बार-बार ऐसा मौका बन रहा था जब तिलक से गेंदबाजी कराई जा सकती थी, लेकिन सूर्या ने अपने ओवर कॉन्फिडेंस के चक्कर में यह गलती की जिसका खामियाजा हुआ कि भारत को हार का सामना करना पड़ा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.