भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 सीरीज को लेकर भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पूरी तरह से बदल दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस सीरीज के लिए भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। जबकि रुतुराज गायकवाड़ को उप कप्तान चुना गया है। इसके अलावा भी कई नए खिलाड़ियों को इस सीरीज में शामिल किया गया है।
रिंकू सिंह टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के कई विस्फोटक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस सीरीज में आईपीएल के दौरान धमाल मचाने वाले खिलाड़ी रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को भी टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी टीम में जगह मिली है। विश्व कप के दौरान वाशिंगटन सुंदर का चयन काफी चर्चा में रहा था, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में उन्हें मौका मिला है।
3 खिलाड़ी को छोड़कर बदल गई पूरी टीम
भारत की जो टीम वनडे विश्व कप खेली है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की टीम पूरी तरह से बदल गई है। वनडे विश्व कप टीम में शामिल 3 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा ही तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप के भी हिस्सा थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल हैं।
भारतीय टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार