IND Vs AUS: टीम इंडिया के उपकप्तान में होगा बदलाव, चौथे टी20 में पूरी तरह बदल जाएगी भारत की Playing 11!

GridArt 20231201 110635364

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इसका असर इस मुकाबले की प्लेइंग 11 पर भी देखने को मिल सकता है। सबसे बड़ी बात अब टीम के उपकप्तान बदल गए हैं। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम की नजरें रायपुर में सीरीज कब्जाने पर होंगी। यहां टीम की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव नजर आ सकते हैं।

श्रेयस अय्यर की वापसी

पहले तीन मैचों से बाहर रहे श्रेयस अय्यर की अब चौथे टी20 से पहले टीम में वापसी हो गई है। वह टीम में बतौर उपकप्तान लौट रहे हैं। यानी रुतुराज गायकवाड़ अब उपकप्तान नहीं होंगे जिन्होंने पहले तीन टी20 में यह भूमिका निभाई थी। इसी के साथ उनके आने से यशस्वी जायसवाल या तिलक वर्मा किसी एक की जगह भी जा सकती है। भारतीय टीम पिछला मुकाबला हारकर आई है, तो ऐसे में उसकी नजरें होंगी कि यहां हर हाल में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ले।

टीम में होंगे 3 बदलाव

भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं। पहले तो श्रेयस अय्यर के आने से किसी मध्यक्रम के बल्लेबाज की जगह जा सकती है खासतौर से तिलक वर्मा पर खतरे की तलवार लटक रही है। इसके अलावा मुकेश कुमार लौट आए हैं तो आवेश खान को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। वहीं दीपक चाहर टीम के साथ जुड़ गए थे तो वह पिछले मैच में विलेन साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ले सकते हैं। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैच जीते थे और तीसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी।

भारत की संभावित Playing 11

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.