Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs AUS: वर्ल्ड कप के बाद भारत–ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा घमासान, T20 स्क्वाड का हो गया ऐलान

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 28, 2023
GridArt 20231028 110641015

विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए आज 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा हो चुकी हैं। इस 15 सदस्यीय टीम के आठ खिलाड़ी फिलहाल भारत में चल रहे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं।

ये आठ खिलाड़ी विश्व कप खत्म होने के बाद टी20 सीरीज के लिए भारत में ही रूक जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला के लिए शनिवार को अपनी टीम की घोषणा की, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया हैं।

इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा शामिल हैं। विश्व कप टीम के सदस्य जोश इंग्लिस और सीन एबॉट और ट्रेवलिंग रिजर्व तनवीर संघा भी भारत में रहेंगे। आईपीएल स्टार टिम डेविड, मैट शॉर्ट और नाथन एलिस विश्व कप के समापन पर उपमहाद्वीप में अपने ऑस्ट्रेलिया टीम के साथियों के साथ शामिल होने के लिए तैयार हैं।

पैट कमिंस पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टेस्ट समर की तैयारी के लिए विश्व कप के पूरा होने पर स्वदेश लौट आएंगे। कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन भी इस टी20 सीरीज में शामिल नहीं होंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली भारत से खेलने के लिए चुनी गई टीम में अनुभव और युवाओं के मिश्रण से खुश हैं और उनका मानना है कि वे पांच मैचों के दौरान खुद को अच्छी तरह से तैयार कर लेंगे। उन्होंने बताया कि, “यह खिलाड़ियों के मिश्रण वाली एक अनुभवी टीम है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहला अवसर मिला है और हमें उम्मीद है कि हमारे टी20 ग्रुप में महत्वपूर्ण खिलाड़ी विकसित होते रहेंगे।”

टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्य ऑस्ट्रेलियाई टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading