टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है। भारत ने 2 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर आगामी T20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों का आगाज कर दिया है। भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के पहले ही मुकाबले में इतिहास रह दिया है। बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन चेज कर बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
सूर्या की कप्तानी में क्या इतिहास रचा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई कर रहे हैं। भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने बड़ा इतिहास भी रच दिया है, जो कि सूर्या की कप्तानी में पहले ही मैच में रचा गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है। भारत ने इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रन का स्कोर चेज किया था। ऐसे में सूर्या ने कप्तानी अपने हाथ में लेते ही जलवे बिखेरना शुरू कर दिया है।
जमकर बोला सूर्या का बल्ला
आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने भी आग उगला है। सूर्या ने आज महज 42 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली है। जिसमें 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। सूर्या ने भारत की ओर से बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए टी20 का सर्वाधिक स्कोर कर दिया है। इससे सूर्या ने साफ कर दिया है कि उसे टी20 स्पेशलिस्ट क्यों कहा जाता है। अगले साल टी20 विश्व कप होना है, ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस विश्व कप में किसे कप्तानी सौंपी जाए। अगर सूर्या ने विश्व कप से पहले खुद को साबित कर दिया, तो वह विश्व कप के लिए बतौर कप्तान भी टीम में शामिल हो सकते हैं।