IND Vs AUS: विराट कोहली बने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ नम आखों से हाथ में पकड़ी ट्रॉफी, जानिए किसको मिला कौनसा अवॉर्ड
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा किया। भले ही टीम इंडिया तीसरी बार इस खिताब को जीतने में नाकामयाब रही हो लेकिन सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। खासकर विराट कोहली ने टूर्नामेंट के हर मैच में टीम के लिए अहम पारी खेली। अब विराट कोहली को विश्व कप 2023 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
The winning moment 🤩 🇦🇺#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/duTWfUCjFM
— ICC (@ICC) November 19, 2023
विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
बता दें, विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए है। विराट के बल्ले से टूर्नामेंट में 765 रन निकले है इस दौरान उन्होंने 3 शानादर शतक भी लगाए। विराट को इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फाइनल मैच में भी विराट कोहली ने टीम के लिए 54 रनों की अहम पारी खेली। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी को विराट ने नम आंखों से अपने हाथ में लिया।
765 runs, one wicket and countless records after! 👊
Virat Kohli emerges as the #CWC23 Player of the Tournament 🤩
Read more 👉 https://t.co/9kF4Wg0Q2h pic.twitter.com/5FxztMkGwK
— ICC (@ICC) November 19, 2023
ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
फाइनल मैच में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 120 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली। इस मैच ट्रेविस अलग ही अंदाज में दिखे। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद हेड ने पारी को संभालते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। उनकी इस शानदार पारी के लिए हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Travis Head takes the @aramco #POTM home for an elegant Men's @cricketworldcup winning ton in challenging conditions ⚡#CWC23 | #INDvAUS pic.twitter.com/bYnBspDReR
— ICC (@ICC) November 19, 2023
विनर और रनर अप को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?
अब अगर विनर और फाइनल में हारने वाली टीम यानी रनर अप की बात करें तो उपविजेता टीम को 20 लाख डॉलर यानी 16.58 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं विजेता टीम को आईसीसी द्वारा 40 लाख डॉलर की प्राइज मनी दी जाएगी। यानी विनर टीम को कुल 33.17 करोड़ रुपए मिलेंगे।
शमी रहे टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। भले ही वो फाइनल मुकाबले में ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हो लेकिन वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। शमी ने इस विश्व कप में महज 7 ही मैच खेले और इन सात मैचों में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए। फाइनल मैच में शमी को महज एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.