IND vs AUS WC 2023: दो दिन बाद मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये चाल दिलाएगी भारत को जीत

GridArt 20231006 131653234

विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। पहला ही मुकाबला शानदार रहा। न्यूजीलैंड ने 9 विकेट की कमाल की जीत अपने नाम की। टीम इंडिया की बात करें तो 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम का सफर शरु होगा। कप्तान रोहित की पूरी कोशिश होगी कि पहले मुकाबले में कोई भी कमी ना हो पाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को मात दी थी, पर इससे भारत के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई है। मुकाबले की बात करें तो 8 अक्टूबर को 2 बजे चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। आपको बताते हैं उस एक चाल के बारे में जो टीम इंडिया के लिए जीत का काम कर सकती है।

चेन्नई का मैदान रहा है टीम इंडिया के लिए लकी

चेन्नई की बात करें तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। टीम इंडिया का यहां पर जीतने का औसत 58 फीसदी रहा है। टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा जीतें हांसिल की हैं। इसलिए कह सकते हैं कि टीम के लिए ज्यादा मुश्किल इस मैदान पर नहीं होनी चाहिए।

ये चाल आएगी टीम इंडिया के काम

प्लानिंग की बात करें तो रोहित एक प्लान के साथ कल दिख सकते हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि टीम की जीत में ओपनिंग बल्लेबाजों का रोल काफी ज्यादा है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले एक साल में अगर टीम के ओपनर 10 ओवर के साथ 50 रन बना लेते हैं तो जीत की संभावना 70 फीसदी तक हो जाती है। ऐसे में टीम के दोनो ओपनर्स को लंबा खेलने के लिए देखना होगा।

स्पिनर्स का करना होगा अच्छे से इस्तेमाल

साथ में दूसरी प्लानिंग ये कि चेन्नई के मैदान पर स्पिनर्स का रोल ज्यादा रहता है। इसलिए जडेजा और कुलदीप यादव में से किसी एक गेंदबाज को 10 ओवर के बाद से ही जिम्मेदारी देनी होगी। जिससे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर प्रेशर बन सके।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.