Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs AUS: ‘हम अच्छा नहीं कर पाए, हमने सब कुछ ट्राई किया लेकिन…’, हार के बाद छलका रोहित का दर्द

BySumit ZaaDav

नवम्बर 20, 2023
GridArt 20231120 145407077

भारतीय टीम दुर्भाग्यवश वर्ल्ड कप 2023 में 10 मुकाबले लगातार जीतने के बाद फाइनल में 6 विकेट से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने छठा वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया ने किया लेकिन फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद रोहित शर्मा भावुक नजर आए। वहीं भारत की हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने बयान भी दिया।

क्या बोले रोहित शर्मा?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि,’फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया। हम आज अच्छा नहीं कर पाए। हमने सबकुछ ट्राई किया लेकिन हम नहीं कर पाए। 20-30 रन और होते तो अच्छा था। केएल राहुल और विराट कोहली ने अच्छी साझेदारी की है। हम 270 और 280 की तरफ देख रहे थे लेकिन विकेट जल्दी-जल्दी गिरते गए।’

क्यों मिली हार?

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि,’जब आप 240 रन ही बनाते हैं तो आपको विकेट की जरूरत होती है। पर हेड और लाबुशेन को खेल को आगे ले जाने के लिए क्रेडिट देना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि विकेट लाइट्स के अंदर यानी शाम के समय बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गया था। पर मैं इस पर कोई सफाई नहीं दे रहा। हमने रन नहीं बनाए और क्रेडिट देना चाहिए उनकी (हेड और लाबुशेन) की साझेदारी को।’

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=657688f4-3de6-4cd1-bf43-55094db06490&ig_mid=661C954F-67B9-49A8-AF7E-9A1AE6780888

क्या रहा मैच का हाल?

मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रन बनाए और अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। इस विश्व कप में टीम इंडिया पहली बार ऑलआउट हुई। जवाब में कंगारू टीम ने 43 ओवर में 241 रन बनाए और मैच 6 विकेट से जीत लिया। ट्रेविस हेड ने 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को विश्व विजेता बनाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *