भारतीय टीम दुर्भाग्यवश वर्ल्ड कप 2023 में 10 मुकाबले लगातार जीतने के बाद फाइनल में 6 विकेट से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने छठा वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया ने किया लेकिन फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद रोहित शर्मा भावुक नजर आए। वहीं भारत की हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने बयान भी दिया। क्या बोले रोहित शर्मा? भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि,’फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया। हम आज अच्छा नहीं कर पाए। हमने सबकुछ ट्राई किया लेकिन हम नहीं कर पाए। 20-30 रन और होते तो अच्छा था। केएल राहुल और विराट कोहली ने अच्छी साझेदारी की है। हम 270 और 280 की तरफ देख रहे थे लेकिन विकेट जल्दी-जल्दी गिरते गए।’ 1987 🏆 1999 🏆 2003 🏆 2007 🏆 2015 🏆 2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ 🏆 𝙰𝚄𝚂𝚃𝚁𝙰𝙻𝙸𝙰 𝙰𝚁𝙴 #𝙲𝚆𝙲𝟸𝟹 𝙲𝙷𝙰𝙼𝙿𝙸𝙾𝙽𝚂 🎉 pic.twitter.com/YV19PzpV1n — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023 क्यों मिली हार? भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि,’जब आप 240 रन ही बनाते हैं तो आपको विकेट की जरूरत होती है। पर हेड और लाबुशेन को खेल को आगे ले जाने के लिए क्रेडिट देना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि विकेट लाइट्स के अंदर यानी शाम के समय बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गया था। पर मैं इस पर कोई सफाई नहीं दे रहा। हमने रन नहीं बनाए और क्रेडिट देना चाहिए उनकी (हेड और लाबुशेन) की साझेदारी को।’ https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=657688f4-3de6-4cd1-bf43-55094db06490&ig_mid=661C954F-67B9-49A8-AF7E-9A1AE6780888 क्या रहा मैच का हाल? मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रन बनाए और अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। इस विश्व कप में टीम इंडिया पहली बार ऑलआउट हुई। जवाब में कंगारू टीम ने 43 ओवर में 241 रन बनाए और मैच 6 विकेट से जीत लिया। ट्रेविस हेड ने 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को विश्व विजेता बनाया। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation World Cup 2023: ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, 11 में से छह भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह ‘रोहित तुम्हारा रोना खल गया’, हार के बाद सिर उठा नहीं पा रहे थे रोहित शर्मा, वायरल हुआ वीडियो