टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें चेज मास्टर क्यों कहा जाता है। जब भारतीय बल्लेबाज मुश्किल हालात से जूझ रहे थे, तब किंग कोहली ने जिम्मेदारी उठाई और टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए। कोहली ने 116 गेंदों में 6 चौके जड़कर कुल 85 रन बनाए।
हालांकि वह शतक से महज 15 रन दूर रह गए। यदि वे इसे जड़ देते तो इंटरनेशनल करियर में 78वां और वनडे में 48वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच जाते। हालांकि ऐसा नहीं हो सका। इस बीच किंग कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपना माथा पीटते नजर आ रहे हैं।
माथा पीटते दिखे विराट कोहली
इस वीडियो में दिख रहा है कि विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में आकर बैठते हैं। इतने में दोनों हाथों से अपना माथा पीटने लग जाते हैं। उनके चेहरे पर नाराजगी भी साफ देखी जा सकती थी। कोहली का ये वीडियो वायरल होने के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे। एक ने कहा कि वे सेंचुरी पूरी न होने की वजह से परेशान थे, तो कई फैंस ने कहा कि वे भारत को जिताकर मैदान से लौटना चाहते थे। कुछ ने इसे ‘दिल तोड़ने’ वाला मोमेंट बताया है।
तीन बल्लेबाज हो गए शून्य पर आउट
बता दें कि 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज महज 2 ओवर के अंदर आउट हो गए। खास बात यह है कि तीनों बिना खाता खोले लौटे। ये थे- रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर।
हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने 85 रन की पारी खेली और जीत के मुहाने तक ले गए। फिर केएल राहुल ने 97 और हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी।